भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने वीडियो जारी करके फैंस से की अपील, कहा- जिंदगी खूबसूरत है इसे बचाएं

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बरती जा रही एहतियात के बीच भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी से अपने घरों में रहने की अपील की है.

अक्षरा सिंह (Photo Credits: Facebook)

पटना: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बरती जा रही एहतियात के बीच भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने एक वीडियो संदेश जारी कर सभी से अपने घरों में रहने की अपील की है. अक्षरा ने वीडियो संदेश की शुरुआत में कहा, "जिंदगी खूबसूरत है इसे बचाएं, फिलहाल दूरियों से इसे सजाएं, घर पर रहें स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें."

उन्होंने कहा, "लॉकडाउन का पालन करना हमारे हित में है. सरकार यह जानबूझकर अपने फायदे के लिए नहीं कर रही. हमें सरकार द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करना चाहिए. हर आग्रह और आदेश का पालन करना हम सब का परमकर्तव्य बनता है. प्लीज बात मानिए और घर से बाहर ना निकलिए, इसी में सबकी भलाई है." यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song Video: लॉकडाउन पर बने विनय आनंद और रानी चटर्जी के भोजपुरी गाने ‘अपन गांव दिखा द’ ने मचाया धमाल

अभिनेत्री ने आगे कहा, "अगर हम घरों में सुरक्षित रहते हैं तो हमारा पूरा परिवार सुरक्षित रहेगा. पूरा समाज सुरक्षित रहेगा. पूरा देश सुरक्षित रहेगा." यह भी पढ़ें: Bhojpuri Hit Song Video: खेसारी लाल यादव और मोनालिसा के भोजपुरी गाने ‘कोरा में सुता’ में दिखा इनका हॉट रोमांस

अक्षरा ने अपने वीडियो संदेश के अंत में कहा, "यह दौर गुजर जाएगा, फिर एक बार हर इंसान मुस्कुराएगा, मायूस ना होना मेरे दोस्त इस बुरे वक्त में, कल आज है आज कल हो जाएगा."

Share Now

\