Amitabh Bachchan on GDP & Agniveer: 'भारत माता की जय': अमिताभ बच्चन ने 'अग्निवीरों' को किया सलाम, देश की बढ़ती जीडीपी पर जताई खुशी

Amitabh Bachchan on GDP & Agniveer: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर गर्व जताया है. इसके साथ ही भारतीय सेना व अग्निवीरों को सैल्यूट किया है. उनके ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कुछ लोग उनकी देशभक्ति की भावना की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ उन पर तंज कस रहे हैं. सोमवार सुबह अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए. उन्होंने अपने पोस्ट की शुरुआत “जय हिंद” और तिरंगे के इमोजी के साथ की. एक पोस्ट में बिग बी ने लिखा, “भारत अब विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. अमेरिका, चीन, जर्मनी के बाद अब भारत.”

उन्होंने बताया कि भारत की जीडीपी अब लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है.

ये भी पढें: अमिताभ बच्चन ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की

भारत की अर्थव्यवस्था पर खुश हुए बिग बी

अग्निवीरों पर भी जताया गर्व

अन्य देशों से भारत की तुलना

  • अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर
  • चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर
  • जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर
  • भारत: लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर

बिग बी ने आगे यह भी लिखा कि अगले 2.5 से 3 सालों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है. इस सकारात्मक सोच और उम्मीद के साथ उन्होंने भारत के उज्जवल भविष्य की ओर इशारा किया. इसके बाद बिग बी ने भारतीय सेना और अग्निवीरों को लेकर एक भावुक पोस्ट किया. उन्होंने भारतीय सैनिकों की दो कोलाज तस्वीरें साझा कीं, जिसमें से एक पर "अग्निवीर" लिखा था.

इसके साथ उन्होंने लिखा, “अग्निवीर जिंदाबाद. जय भारत माता की। जय हिंद.” साथ में तिरंगे वाला इमोजी भी जोड़ा. इस पोस्ट को देखकर देशभक्ति की भावना से भरे लोग बिग बी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुए थे ट्रोल

हालांकि, कुछ समय पहले बिग बी को सोशल मीडिया पर आलोचना का भी सामना करना पड़ा था, जब पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' के समय उन्होंने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. कई लोग इस बात से नाराज़ थे कि देश की इतनी बड़ी घटनाओं पर वे चुप क्यों हैं. लेकिन बाद में, हमले के करीब 20 दिन बाद उन्होंने एक ट्वीट किया था और जवानों को श्रद्धांजलि दी थी.