करीना कपूर खान ने लॉकडाउन के बीच की स्ट्रीट जॉगिंग, पैपराजी ने किया स्पॉट

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी लॉकडाउन के वक्त तैमूर और सैफ के साथ घर पर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. तीन महीने आराम फरमाने के बाद बेबो ने पसीना बहाना शुरू कर दिया हैं. करीना को पैपराजी द्वारा अपने घर के आसपास जॉगिंग करते हुए स्पॉट किया गया.

करीना कपूर खान (Photo Credits: Yogen Shah)

देशभर में कोरोना वायरस के चलते सरकार ने लॉकडाउन का आदेश दिया था. 3 महीने के लॉकडाउन के बाद अब धीरे धीरे चीजे अनलॉक हो रहीं हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी लॉकडाउन का पालन बखूभी से किया था और उन्होंने अपने फैंस को भी घर से बाहर ना निकलने की अपील कर रहे थे. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी लॉकडाउन के वक्त तैमूर और सैफ के साथ घर पर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. तीन महीने आराम फरमाने के बाद बेबो ने पसीना बहाना शुरू कर दिया हैं.

करीना को पैपराजी द्वारा अपने घर के आसपास जॉगिंग करते हुए स्पॉट किया गया. हालांकि सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिम शुरू करने की इजाजत अभी नहीं दी हैं , इसलिए करीना ने खुद को फिट रखने के लिए सबसे आसान तरीका ढूंड निकाला है और यह सबसे शानदार विकल्प है. यह भी पढ़े: Youtube vs TikTok: करीना कपूर ने टिकटोक स्टार्स से मिलकर दिया था ऐसा रिएक्शन, Viral हुआ ये पुराना Video

करीना कपूर खान (Photo Credits: Yogen Shah)

इन फोटोज में आप देख सकते है, बेबो ने प्रिंटेड व्हाइट टॉप पहने देखा जा सकता है जिसे उन्होंने ब्लैक फिटेड पैंट और स्नीकर्स के साथ पेयर किया है. करीना अपने फिटनेस को लेकर सजग रहती है. अपने बिजी लाइफ में भी वर्कआउट के लिए समय निकालकर पसीना बहाती हैं. करीना साथ ही अपने फैंस को भी फिट रहने की सल्लाह देती हैं. यह भी पढ़े: करीना कपूर खान ने तैमूर और सैफ के मस्ती भरे पल की फोटो की शेयर, क्यूट पिक्चर छू लेगी आपका दिल

करीना कपूर खान (Photo Credits: Yogen Shah)

वर्कफ्रंट की बात करें तो बेबो आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में नजर आएंगी. साथ ही धर्मा प्रोडक्शन की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख़्त' में भी करीना अहम् किरदार में नजर आएगी.[caption

Share Now

\