Badhaai Ho Quick Review: खुशखबरी से परेशान है यह परिवार, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है ये फिल्म

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की इस मजेदार फिल्म को देखने से पहले पढ़ें हमारा ये फिल्म रिव्यू

बधाई हो (Photo Credits: Facebook)

फिल्म 'अंधाधुंन' में अपना लाजवाब परफॉर्मेंस देने के बाद अब आयुष्मान खुराना एक और रोचक कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश हो गए हैं.  इस बार वो सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म 'बधाई हो' में नजर आएंगे. ये फिल्म फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें उनके साथ गजराज राव और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म के ओपनिंग सीन से ही आपको ये फील होगा कि ये एक टिपिकल इंडियन फैमिली की कहानी है जिसके चलते दर्शक काफी हद तक उससे रिलेट कर पाएंगे. फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां की भूमिका निभा रहीं नीना गुप्ता गर्भवती हैं और इसी बात से उनका परिवार परेशान है.फिल्म में गजराज राव आयुष्मान के पिता की भूमिका में हैं. जब परिवार को नीना के गर्भवती होने की खबर लगती है तो वो परेशान हो उठते हैं. सान्या मल्होत्रा यहां आयुष्मान की गर्लफ्रैंड की भूमिका में हैं. जिस तरह से उनका परिवार इस खुशखबरी को लेकर हैरान है ये चीज देखने लायक है. फिल्म के सीन्स इस तरह से पेश किए गए हैं जो आपको कोहहोब हंसाएंगे. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद मनोरंजक है.

इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है.

Share Now

\