Badhaai Ho Quick Review: खुशखबरी से परेशान है यह परिवार, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है ये फिल्म

आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा की इस मजेदार फिल्म को देखने से पहले पढ़ें हमारा ये फिल्म रिव्यू

Badhaai Ho Quick Review: खुशखबरी से परेशान है यह परिवार, ड्रामा और कॉमेडी से भरी है ये फिल्म
बधाई हो (Photo Credits: Facebook)

फिल्म 'अंधाधुंन' में अपना लाजवाब परफॉर्मेंस देने के बाद अब आयुष्मान खुराना एक और रोचक कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश हो गए हैं.  इस बार वो सान्या मल्होत्रा के साथ फिल्म 'बधाई हो' में नजर आएंगे. ये फिल्म फैमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें उनके साथ गजराज राव और नीना गुप्ता भी मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म के ओपनिंग सीन से ही आपको ये फील होगा कि ये एक टिपिकल इंडियन फैमिली की कहानी है जिसके चलते दर्शक काफी हद तक उससे रिलेट कर पाएंगे. फिल्म में आयुष्मान खुराना की मां की भूमिका निभा रहीं नीना गुप्ता गर्भवती हैं और इसी बात से उनका परिवार परेशान है.फिल्म में गजराज राव आयुष्मान के पिता की भूमिका में हैं. जब परिवार को नीना के गर्भवती होने की खबर लगती है तो वो परेशान हो उठते हैं. सान्या मल्होत्रा यहां आयुष्मान की गर्लफ्रैंड की भूमिका में हैं. जिस तरह से उनका परिवार इस खुशखबरी को लेकर हैरान है ये चीज देखने लायक है. फिल्म के सीन्स इस तरह से पेश किए गए हैं जो आपको कोहहोब हंसाएंगे. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद मनोरंजक है.

इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने किया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Salman Khan Mother’s Day Post: सलमान खान ने मदर्स डे पर साझा की प्यारी तस्वीर, लिखा इमोशनल कैप्शन (View Pic)

Raid 2 Box Office Collection Day 10: अजय देवगन की 'रेड 2' की कमाई में आया जोरदार उछाल, दूसरे शनिवार को पिछले कई दिनों से ज्यादा रहा कलेक्शन

Govinda Divorce Rumours: सुनीता आहूजा बोलीं- गोविंदा कभी किसी 'स्टूपिड औरत' के लिए परिवार नहीं छोड़ सकते

Mother’s Day 2025: मदर्स डे पर शिल्पा शेट्टी ने कहा - 'एक्टिंग से ज्यादा मुझे मां बनना पसंद है'

\