Badhaai Do: राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई दो की शूटिंग को लेकर आई अच्छी खबर, इस महीने से होगी शुरू

इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव लीड भूमिका में नजर आएंगे जबकि उनके साथ भूमि पेडनेकर भी होंगी.

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर (Image Credit: Instagram)

नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी फिल्म बधाई हो (Badhaai Ho) के बाद मेकर्स इस फ्रैंचाइजी का दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. जिसका टाइटल रखा गया है 'बधाई दो'. यह एक फैमिली कॉमिडी फिल्म होने जा रही है. जिसमें ढेर सारे कंफ्यूजन के साथ इमोशंस की भी भरमार होगी. हालांकि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) लीड भूमिका में नजर आएंगे जबकि उनके साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी होंगी. स्टार कास्ट और फिल्म के टाइटल का ऐलान मेकर्स ने इस साल के मार्च महीने में कर दिया था. जिसकी शूटिंग जून से शुरू होनी थी. लेकिन कोरोना वायरस के चलते इसकी शूटिंग भी पीछे धकेल दी गई थी. लेकिन अब जंगली पिक्चर ने फिल्म के शूटिंग की तैयारीयां पूरी कर ली है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की खबर के मुताबिक अगले साल जनवरी महीने से शुरू करने जा रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट करने जा रहे बेहतरीन एड मेकर और हंटर फिल्म डायरेक्टर हर्षवर्धन कुलकर्णी. पोर्टल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मैं इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. एक फैमिली एंटरटेनमेंट फिल्म होगी. हमारा प्री प्रोडक्शन जो शोर से चल रहा है. जबकि फिल्म की शूटिंग जनवरी से शुरू करेंगे.

फिल्म की कहानी की बात करें तो एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई देंगे. जो अपने थाने में अकेले मेल ऑफिसर होंगे जबकि बाकी सब महिलाएं होंगी. राजकुमार का रोल अपने घर से लेकर काम की जगह तक में महिलाओं से घिरा रहता है. जबकि भूमि एक पीटी टीचर के रोल में नजर आयेंगी. एक फिल्म पूरी तरह से एक फैमिली कॉमेडी फिल्म होने जा रही है.

Share Now

\