Bad Boy Billionaires: मेहुल चौकसी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट
मेहुल चौकसी ने डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कोर्ट में कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाई जाए लेकिन उनकी मांग है कि इसका एक प्रिव्यू दिखाया जाए.
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) की आने वाली वेब सीरिज 'बैड ब्वॉय बिलिनायर्स’ (Bad Boy Billionaires) के खिलाफ अब भगौड़े कारोबारी मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. दरअसल इस डॉक्यूमेंट्री में देश के कई विवादित कारोबारी के लाइफ और उनके द्वारा किये गए घोटाले के बारे में दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में मुख्य तौर पर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी, सुब्रत रॉय (सहारा ग्रुप), दिवालिया हुए किंगफिशर एयरलाइंस के चेयरमेन विजय माल्या, रामलिंगा राजू (सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमेन और सीईओ) को दिखाया है.
हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक मेहुल चौकसी ने डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. चौकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कोर्ट में कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि डॉक्यूमेंट्री पर रोक लगाई जाए लेकिन उनकी मांग है कि इसका एक प्रिव्यू दिखाया जाए. जबकि नेटफ्लिक्स की तरफ से पेश हुए सीनियर वकील नीरज किशन कौल ने बताया कि डॉक्यूमेंट्री में नीरव मोदी के बारे में फिल्माया गया है, जिसमें करीब 2 मिनट के करीब मेहुल चौकसी को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को लेकर कोई रेगुलेशन नहीं है. फिलहाल पूरे मामले को कोर्ट ने शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दिया है.
आपको बता दे कि मेहुल चौकसी, नीरव मोदी सहित उनकी पत्नी अमी भारत से फरार हैं. जबकि अमी मोदी के खिलाफ मंगलवार को इंटरपोल ग्लोबल रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. बात करें बैड ब्वॉय बिलिनायर्स कि तो इसे यूजर्स 2 सितंबर से स्ट्रीम कर सकेंगे.