Bachpan Ka Pyaar गाने वाले सहदेव संग रैपर बादशाह ने बना डाला धमाकेदार गाना, पोस्टर किया रिलीज

अब सहदेव के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. वो बादशाह के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने जा रहे हैं. जिसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है.

Bachpan Ka Pyaar गाने वाले सहदेव संग रैपर बादशाह ने बना डाला धमाकेदार गाना, पोस्टर किया रिलीज
बचपन का प्यार (Image Credit: Instagram)

पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर सहदेव दिद्रो (Sahdev Dirdo) छाए हुए हैं. उनके गाए गाने बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) पर हर कोई वीडियो बनाता दिखाई दे रहा है. यही कारण है कि सहदेव रातोंरात स्टार बन गए. उनका ये वीडियो लोगों के बीच काफी पसंद किया गया. उनकी फैन फॉलोविंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें इंडियन आइडल के मंच पर भी बुलाया गया. जहां तामाम कंटेस्टेंट और जज ने उनके साथ डांस भी किया.

लेकिन अब सहदेव के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. वो बादशाह के साथ म्यूजिक वीडियो में नजर आने जा रहे हैं. जिसका पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें सहदेव और बादशाह के साथ आस्था गिल और रिको भी नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही बादशाह ने बताया कि ये गाना 11 अगस्त रिलीज होने जा रहा है.

वैसे आपको बता दे कि सहदेव ने अपना ये गाना मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को भी सुनाया था. सीएम के साथ यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ. वैसे सहदेव का यह वीडियो दो साल पुराना था. जिसे उसने स्‍कूल में टीचर के सामने गाया था. जो हाल ही के दिनों में वायरल होने लगा.


संबंधित खबरें

Bhojpuri Song Doli: रॉकी राजा का इमोशनल भोजपुरी गाना ‘डोली’ हुआ वायरल, रिलीज के 3 दिन में 2 मिलियन व्यूज (Watch Video)

Drum Me Raja Song: मेरठ मर्डर केस पर बनाया भोजपुरी गाना, नीला ड्रम लेकर किया डांस, वीडियो देख लोगों का फूटा गुस्सा

Bhojpuri Song 'Babu Ke Babu': भोजपुरी गाना 'बाबू के बाबू' में खुशखबरी से शुरू होती है प्रेम कहानी, खेसारी लाल यादव और निशा पांडे की जोड़ी ने बिखेरा जादू (Watch Video)

Aashi Tripathi's Acting Debut: पंकज त्रिपाठी की बेटी आशि ने म्यूजिक वीडियो 'रंग डालो' से किया डेब्यू, भावुक हुए 'कालीन भैय्या'

\