बबीता फोगाट ने शादी में पहना ऐसा लहंगा कि प्रियंका चोपड़ा से होने लगी तुलना
बबीता फोगाट और प्रियंका चोपड़ा का लहंगा (Image Credit: Instagram)

दंगल गर्ल (Dangal Girl) के नाम से जानी जाने वाली मशहूर पहलवान बबीता फोगाट  (Babita Phogat) ने रविवार शाम भारत केसरी पहलवान विवेक सुहाग (Vivek Suhag) के साथ शादी रचाई. दोनों की इस शादी के चर्चे अब हर तरफ सुनाई दे रहे हैं. क्योंकि बबीता और विवेक ने सात की बजाए अपनी शादी में आठ फेरे लिए और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का संदेश दिया. दोनों की ये शादी बेहद ही सिंपल तरीके से हुई. हालांकि अब बबीता की ये शादी एक वजह से चर्चा में बन गई हैं. दरअसल बबीता की ये शादी काफी हद्द तक प्रियंका चोपड़ा की शादी से इंस्पायर्ड लगती हैं. अपनी शादी में बबीता फोगाट ने लाल कलर का जो लहंगा पहना वो प्रियंका चोपड़ा के चटक लाल रंग से काफी मेल खाता है. इतना ही नही बबीता ने भी उसी तारीख यानी 1 दिसंबर को शादी रचाई जब प्रियंका और निक ने राजस्थान के उमेद भवन पैलेस में की थी.

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा की शादी और बबीता फोगाट के शादी की तस्वीरें एक साथ मर्ज करने दोनों के बीच की समानता को देखा जा रहा है. जहां प्रियंका की ड्रेस और ज्वेलरी से बबीता का लुक भी काफी इंस्पायर्ड नजर आ रहा है.

प्रियंका चोपड़ा की शादी का लहंगा

 

View this post on Instagram

 

And forever starts now... ❤️ @nickjonas

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बताया जा रहा है कि आज शाम याने सोमवार को दोनों पक्षों की ओर से दिल्ली में एक कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों के आलवा मुख्यमंत्री मनोहर लाल सहित अनेक नेताओं, देशी और विदेशी पहलवानों भी आ सकते हैं.

आपको बता दे कि बबीता और विवेक एक दूसरे को पिछले 5 साल से डेट कर रहे हैं. दोनों की दोस्ती एक इवेंट में मुलाकात के बाद शुरू हुई थी. जिसके बाद दोस्ती प्यार में बदल गई. जिसके बाद इसी साल जून महीने में दोनों ने अपने परिवार के सामने शादी की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद परिवार ने भी इसकी अनुमति दे दी. बबीता और विवेक एक साथ टीवी शो नच बलिए में भी नजर आ चुके हैं.