Babil Khan returns to Instagram: बाबिल के इमोशनल वीडियो पर बवाल, फिर की इंस्टा पर वापसी; दोस्तों का मिला साथ

बाबिल खान ने एक इमोशनल वीडियो के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है. बाबिल ने स्पष्ट किया कि उनका वीडियो 'बहुत गलत तरीके से समझा गया' और वह किसी को टारगेट नहीं कर रहे थे.

Babil Khan, Ananya Panday (Photo Credits: Instagram)

Babil Khan returns to Instagram: बाबिल खान ने एक इमोशनल वीडियो के बाद इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है. बाबिल ने स्पष्ट किया कि उनका वीडियो 'बहुत गलत तरीके से समझा गया' और वह किसी को टारगेट नहीं कर रहे थे. बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो पोस्ट करने के बाद इंस्टाग्राम से ब्रेक लिया था. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई और इसे लेकर कई तरह की अटकलें भी लगीं. लेकिन अब बाबिल ने वापसी की है और अपने फैंस को भरोसा दिलाया है कि वीडियो को गलत समझा गया था. Babil Khan ने बॉलीवुड सितारों पर साधा निशाना, कहा - 'यह इंडस्ट्री पूरी तरह फेक है'

इस मुश्किल समय में अनन्या पांडे ने बाबिल के लिए अपना प्यार और समर्थन जताया. उन्होंने कमेंट किया- "सिर्फ प्यार और पॉजिटिव एनर्जी तुम्हारे लिए बाबिल, हमेशा तुम्हारे साथ हूं." वहीं, सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी बाबिल का समर्थन करते हुए एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया और लोगों से अपील की कि वे सेलिब्रिटीज की पर्सनल लाइफ में ड्रामा ना खोजें. उन्होंने लिखा- "प्लीज हमारी पर्सनल लाइफ में ड्रामा मत खोजिए."

बाबिल खान की इंस्टा पर वापसी:

राघव जुयाल ने भी इस मामले में सादगी भरा लेकिन ताकतवर संदेश दिया- "परिवार." बाबिल की ईमानदारी और इमोशनल अपील ने फैंस के दिलों को छू लिया है. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर समर्थन मिल रहा है.

Share Now

\