आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) के ट्रेलर ने फैन्स को खूब प्रभावित किया है. फिल्म का कॉन्सेप्ट दर्शकों को काफी पसंद आया है. 'आर्टिकल 15' के अलावा आयुष्मान को फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में भी देखा जाएगा. फिल्म का पोस्टर पिछले साल रिलीज कर दिया गया था. साथ ही 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) की शूटिंग भी साल 2018 में शुरू हो गई थी. अब इस फिल्म को लेकर एक दिलचस्प खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि आयुष्मान ने महज 10 मिनट में इस फिल्म के लिए हामी भर दी थी.
डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, "अंधाधुन और बधाई हो की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक है. सभी निर्माता उन्हें साइन करना चाहते हैं. मगर जब राज शांडिल्य (Raaj Shaandilya) ने उन्हें संपर्क किया, उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हामी भर दी. उन्होंने बस 10 मिनट के लिए स्क्रिप्ट पढ़ी और फिर हां कह दिया. राज एक बहुत अच्छे लेखक है और उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब है. आयुष्मान खुराना को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई थी."
यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड पर चढ़ा मानसून फीवर, आयुष्मान खुराना ने पहली बरसात पर पेश की ये खूबसूरत शायरी
आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. आयुष्मान इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. उनके पास महिला की आवाज में बोलने की कला भी होगी. फिल्म में नुसरत भरुचा भी अहम रोल निभाती हुई दिखेंगी. 'ड्रीम गर्ल' 13 सितंबर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.