समलैंगिक रोल के बाद गाइनोकोलॉजिस्ट का रोल निभाएंगे आयुष्मान खुराना? सामने आई अगली फिल्म की डिटेल्स

आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से दर्शकों का दिल जीता. अब खबर आ रही है कि अपनी अगली फिल्म 'स्त्री रोग' में वो गाइनोकोलॉजिस्ट का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के टाइटल से ही पता चलता है कि इस प्रोजेक्ट के साथ वो एक नए विषय पर अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Instagram)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने हाल ही में अपनी फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' (Shubh Mangal Zyada Saavdhan) से दर्शकों का दिल जीता. अब खबर आ रही है कि अपनी अगली फिल्म 'स्त्री रोग' (Stree Rog) में वो गाइनोकोलॉजिस्ट (Gynecologist) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म के टाइटल से ही पता चलता है कि इस प्रोजेक्ट के साथ वो एक नए विषय पर अपनी फिल्म के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

आयुष्मान ने अपने करियर में ज्यादतर ऐसी फिल्में की है जिसमें वो समाज का ध्यान कई जरूरी विषयों की तरफ ले जाते नजर आते हैं. अब उनकी इस नए प्रोजेक्ट के टाइटल से पता चलता है कि वो स्त्री स्वास्थ से जुड़े एक विषय पर फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने की आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ की तारीफ

पीपिंगमून की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म में आयुष्मान के साथ एक्ट्रेस आलिया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala) भी लीड रोल में नजर आएंगी. आलिया हाल ही में 'जवानी जानेवामन' में नजर आईं थी. 'स्त्री रोग' फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप करेंगी. अनुभूति अनुराग कश्यप की बहन हैं जिन्होंने वेबसीरीज 'अफसोस' का निर्देशन किया था.

आयुष्मान अब जल्द ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ शूजित सरकार की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में नजर आएंगे. इसके अलावा वो अनुभव सिन्हा की फिल्म 'अनेक' के लिए भी जल्द ही शूटिंग शुरू करेंगे.

Share Now

\