आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 'पूजा' बनकर दर्शकों का करेंगे मनोरंजन, देखें वीडियो

आयुष्मान खुराना एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल हटके है. ट्रेलर काफी मजेदार है और इसे देखने के बाद आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे

फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का ट्रेलर (Photo Credits: Youtube)

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनका किरदार बिल्कुल हटके है. ट्रेलर काफी मजेदार है और इसे देखने के बाद आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. फिल्म में दिखाया जाएगा कि आयुष्मान एक फीमेल फ्रेंडशिप कॉल सेंटर में काम करते हैं और 'पूजा' बनकर लड़की की आवाज में लोगों से बात करते हैं. सभी लोगों उन्हें बेहद पसंद भी करने लगते हैं.

आयुष्मान खुराना ने फिल्म 'ड्रीम गर्ल' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "ट्रिंग ट्रिंग...देखो ना..मेरा ट्रेलर...तैयार हो जाए मिलने पूजा उर्फ ड्रीम गर्ल से..ट्रेलर अब रिलीज कर दिया गया है." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-

यह भी पढ़ें:- आयुष्मान खुराना ने ड्रीम गर्ल के लिए सिर्फ 10 मिनट में भर दी थी हामी

आपको बता दें कि फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में नुसरत भरुचा भी अहम रोल में है. राज शांडिल्य ने फिल्म का निर्देशन किया है. एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म 13 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

'ड्रीम गर्ल' के अलावा आयुष्मान खुराना जल्द ही 'गुलाबो सिताबो' में भी नजर आएंगे. फिल्म में अमिताभ बच्चन को भी देखा जाएगा. इसके अलावा आयुष्मान के पास 'बाला' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' जैसे प्रोजेक्ट्स भी हैं.

Share Now

\