आयुष्मान खुराना की फिल्म 'अंधाधुन' की मिली बड़ी सफलता, आईएमडीबी की टॉप रेटिंग में शुमार हुई फिल्म

आयुष्मान खुराना और तब्बू अभिनीत 'अंधाधुन' वर्ष 2018 की भारतीय फिल्मों में शीर्ष पर है......आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग ने यह निर्धारित किया है.......

आयुष्मान खुराना (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और तब्बू (Tabu) अभिनीत 'अंधाधुन' (Andhadhun) वर्ष 2018 की भारतीय फिल्मों में शीर्ष पर है. आईएमडीबी ग्राहक रेटिंग ने यह निर्धारित किया है. वैश्विक फिल्म वेबसाइट ने बुधवार को वर्ष 2018 में शीर्ष 10 भारतीय फिल्मों की घोषणा की. इसे ग्राहकों द्वारा तय किया जाता है, जो 10 अंक के पैमाने पर फिल्मों और टीवी शो की रैंकिंग करते हैं. आईएमडीबी के ग्राहक इसके टाइटल पेज पर 'रेट दिस' (Rate This) पर किसी भी फिल्म या टीवी शो पर क्लिक कर उनकी रेटिंग कर सकते हैं. सूची में बॉलीवुड फिल्मों के अलावा, स्थानीय फिल्में भी होती हैं.

यह भी पढ़ें: Zero New Song Husn Parcham: कैटरीना कैफ की हॉट अदाएं उड़ा देगी आपके होश, देखें Video

'अंधाधुन' के बाद तमिल फिल्म 'रातससन' (Ratsasan) और '96', इसके बाद चौथे स्थान पर द्विभाषी फिल्म 'महानती' (Mahanati) और आयुष्मान खुराना अभिनीत 'बधाई हो' (Badhaai Ho) पांचवे स्थान पर है. छठे स्थान पर अक्षय कुमार की 'पैडमैन' (Padman) है. तेलुगू ऐतिहासिक फिल्म 'रंगस्थलम' (Rangasthalam) सातवें और हिंदी हॉरर कॉमेडी 'स्त्री' (Stree) आठवें, आलिया भट्ट की 'राजी' (Raazi) नौवें और रणवीर कपूर की 'संजू' (Sanju) दसवें स्थान पर है.

Share Now

\