Ayushmann Khurrana की 'Dream Girl' को-स्टार Rinku Singh Nikumbh का COVID-19 के चलते हुआ निधन
आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' को-स्टार रिंकू सिंह निकुंभ का कोविड-19 के चलते निधन हो गया है. रिंकू को आखिरीबार फिल्म 'हेलो चार्ली' में आदर जैन और जैकी श्रॉफ के साथ देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और इसके चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की 'ड्रीम गर्ल' (Dream Girl) को-स्टार रिंकू सिंह निकुंभ (Rinku Singh Nikumbh) का कोविड-19 के चलते निधन हो गया है. रिंकू को आखिरीबार फिल्म 'हेलो चार्ली' में आदर जैन और जैकी श्रॉफ के साथ देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें हाल ही में कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था और इसके चलते उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज उनकी बहन चंदा सिंह निकुंभ ने उनके निधन के खबर की पुष्टि की.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रिंकू को 25 मई को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. उनकी कजिन ने बताया कि एक्ट्रेस ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज 7 मई को ली थी और उन्हें जल्द ही इसका दूसरा डोज लेना था. इसके बाद चंदा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि रिंकू एक एड शूट के लिए गोवा जाना चाहती थी लेकिन उनके परिवार ने महामारी को ध्यान में रखते हुए उन्हें जाने से मना कर दिया.
फिल्मों के अलावा रिंकू 'चिड़ियाघर' और 'मेरी हानिकारक बीवी' समेत कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं. हब उनके निधन की खबर इंटरनेट पर आई तो उनके फैंस के बीच शोक की लहर पसर गई. लोगों ने कहा कि उन्हें अब भी इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि रिंकू अब उनके बीच नहीं रही.
बात करें फिल्म 'ड्रीम गर्ल' की तो इसमें नुसरत भरुचा, अन्नू कपूर और मनजोत सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई है.