Asif Basra Death Case: आफिस बसरा की मौत की असली वजह पता लगाने में जुटी पुलिस, करीना कपूर समेत बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने जताया शोक
बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा के निधन की खबर से आज फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. बताया गया कि आसिफ ने धर्मशाला स्थित अपने किराए के मकान पर आत्महत्या कर ली.
Asif Basra Death Case: बॉलीवुड एक्टर आसिफ बसरा के निधन की खबर से आज फिल्म इंडस्ट्री को एक और झटका लगा है. बताया गया कि आसिफ ने धर्मशाला स्थित अपने किराए के मकान पर आत्महत्या कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया कि वो धर्मशाला के कांगड़ा इलाके में वो यूके की एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे.
अब पुलिस की शुरूआती जांच में इसी बात का खुलासा हुआ है कि एक्टर ने आत्महत्या की है. कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन ने कहा कि एक्टर ने ये कदम क्यों उठाया इसके पीछे की जांच की जा रही है और उनकी मौत का कारण पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि एक्टर की मौत पर बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की.
ज्ञात हो कि आसिफ फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ नजर आ चुके हैं. फिल्म में 'रतलाम स्टेशन से इनका सीन काफी पॉपुलर भी हुआ था.
फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने भी ट्विटर पर आसिफ के निधन की खबर शेयर करते हुए अफसोस जताया था. इसपर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने ट्वीट का लिखा, "क्या? ये बेहद शॉकिंग है!! लॉकडाउन के पहले ही उनके साथ शूट किया था!!! ओह माय गॉड!!!"