Article 370 Trailer: यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' का पावरफुल ट्रेलर हुआ रिलीज, 23 फरवरी को सिनेमाघरों में देगी दस्तक (Watch Video)
Jio Studios (Photo Credits: Instagram)

Article 370 Trailer: जियो स्टूडियो ने अपनी आगामी फिल्म आर्टिकल 370 का ट्रेलर रिलीज किया है. फिल्म में यामी गौतम और प्रियामणि मुख्य भूमिकाओं में हैं. साथ ही अरुण गोविल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाते दिखाई दे रहे हैं. ट्रेलर कश्मीर में आतंकवाद और अलगाववाद की समस्या से जूझ रहे एक युवा एनआईए अधिकारी की कहानी को दर्शाता है. यामी गौतम एक एनआईए की भूमिका निभा रही हैं जो कश्मीर की स्वतंत्रता के लिए लड़ रही हैं. ट्रेलर देशभक्ति और राष्ट्रवाद के संदेश से भरपूर है. यह कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताता है. फिल्म 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.  Kuch Khattaa Ho Jaay Trailer: गुरु रंधावा और साईं मांजरेकर स्टारर 'कुछ खट्टा हो जाय' का ट्रेलर हुआ रिलीज, 16 फरवरी को सिनेमाघरों में देखिए खट्टी-मीठी स्टोरी (Watch Video)

आर्टिकल 370 भारत के संविधान का एक अस्थायी प्रावधान था जो जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष स्वायत्तता प्रदान करता था. इस प्रावधान के तहत, राज्य को अपना अलग संविधान और ध्वज रखने का अधिकार था. 5 अगस्त, 2019 को, भारत सरकार ने आर्टिकल 370 को रद्द कर दिया और जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया, जम्मू और कश्मीर और लद्दाख.

देखें ट्रेलर:

फिल्म की कहानी 2019 में आर्टिकल 370 के रद्द होने के पूर्व और बाद कश्मीर में घटित घटनाओं पर आधारित है. यह एक युवा पुलिस अधिकारी की कहानी है जो आतंकवाद और अलगाववाद से जूझ रहा है. आदित्य सुहास जांभले द्वारा डायरेक्टेड इल फिल्म में यामी गौतम, प्रियामणि, अरुण गोयल जैसे कलाकार प्रमख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.