Article 15: आयुष्मान खुराना ने लोगों से की पेटीशन साइन करने की गुजारिश, कहा- भंगी मत बोलो, देखें वीडियो
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. अब इस फिल्म का एक नया वीडियो रिलीज किया गया है. वीडियो में आयुष्मान खुराना फैन्स से एक पेटीशन साइन करने की अपील कर रहे हैं. पेटीशन का नाम #DontsayBhangi है.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'आर्टिकल 15' (Article 15) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैन्स को फिल्म का सब्जेक्ट बेहद पसंद आया है. साथ ही ट्रेलर ने भी दर्शकों को खूब प्रभावित किया है. फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अफसर का किरदार निभा रहे हैं. अब इस फिल्म का एक नया वीडियो रिलीज किया गया है. वीडियो में आयुष्मान खुराना फैन्स से एक पेटीशन साइन करने की अपील कर रहे हैं. पेटीशन का नाम #DontsayBhangi है. आयुष्मान लोगों से गुजारिश करते हैं कि वे 'भंगी' शब्द का प्रयोग न करें.
वीडियो में देखा जा सकता है कि आयुष्मान दो कॉन्स्टेबल के साथ अपने कैबिन में बैठे हैं. एक छोटा सा बच्चा सबके के लिए चाय लेकर आता है मगर वो चाय एक कॉन्स्टेबल को पसंद नहीं आती और वो कहता है कि, "कितनी भंगी चाय है." इसके बाद आयुष्मान कहते हैं कि, "कितनी खराब चाय थी, भंगी चाय थी..हम कितनी आसानी से कह देते हैं ये... ये गाली एक जात की पहचान बन चुकी है. आर्टिकल 15 कहता है कि किसी भी तरह का भेदभाव गुनाह है. आइए रोकिये इसे मेरे साथ. 'भंगी' शब्द पर बैन लगाने के लिए पेटीशन साइन करें." एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
यह भी पढ़ें:- 'आर्टिकल 15' के निर्माता अनुभव सिन्हा फिल्म को ग्रामीण भारत तक पहुंचाना चाहते हैं
आपको बता दें कि फिल्म 'आर्टिकल 15' में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, जीशान अयूब और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे भी अहम भूमिका में है. फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. यह फिल्म 28 जून को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.