Arijit Singh Birthday: अपनी रूहानी आवाज के दम अरिजीत सिंह कर रहें हैं बॉलीवुड पर राज, देखिए उनके 5 सबसे पॉपुलर गानें

वैसे अरिजीत का विवादों से भी कई बार सामना हुआ. लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा हुआ सलमान खान के साथ. एक समारोह में सलमान से उन्होंने पंगा ले लिया. तब से आज तक दोनों के बीच बात नहीं जम पाई है.

अरिजीत सिंह

बॉलीवुड गायक अरिजीत सिंह (Arijit Singh) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी रूहानी आवाज से अरिजीत किसी के दिल में भी उतर जाना बखूबी जानते हैं. आज अरिजीत अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्में अरिजीत के पिता एक पंजाबी और मां बंगाली हैं. म्यूजिक की दुनिया में नाम कमाने का सपना पालने वाले अरिजीत के करियर की शुरुआत भी मुश्किलों भरी रहीं साल 2005 में रियलिटी शो 'फेम गुरुकुल' में उन्हें मौका जरूर मिला. लेकिन वो शो जीत नहीं सके. जिसके बाद उन्होंने बतौर असिस्टेंट म्यूजिक प्रोग्रामर शंकर-एहसान-लॉय, विशाल-शेखर और मिथुन के साथ काम किया.

साल 2011 में अरिजीत का बॉलीवुड डेब्यू हुआ मिथुन के गाने ‘फिर मोहब्बत' से. फिल्म मर्डर 2 का ये गाना आते ही चार्टबस्टर पर छा गया. जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए. लेकिन अरिजीत को असली सफलता मिली फिल्म 'आशिकी 2' के गाने तुम ही हो से. इस गाने के लिए उन्हें कई पुरस्कार मिले इसके लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया है. उसके बाद से एक के बाद एक अरिजीत बॉलीवुड को बेहतरीन गाने दिए जा रहे हैं. आप भी देखिए उनके ये टॉप 5 गानें.

तुम ही हो- आशिकी 2 

चन्ना मेरेया - ए दिल है मुश्किल 

लाल इश्क- रामलीला 

कबीरा- ए जवानी है दीवानी 

कभी जो बादल बरसे- जैकपॉट 

वैसे अरिजीत का विवादों से भी कई बार सामना हुआ. लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा हुआ सलमान खान के साथ. एक समारोह में सलमान से उन्होंने पंगा ले लिया. जिसके बाद वो सलमान से कई बार माफी मांग चुके हैं. लेकिन अभी तक बात नहीं बन पाई है.

Share Now

\