मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर की शादी की खबरों पर अरबाज खान ने दिया मजेदार रिएक्शन, वीडियो हुआ वायरल
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और अरबाज खान (Photo Credits: File Image)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की नजदीकियों के बारे में  हर कोई जानता है. खबरों की माने तो दोनों 19 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की  कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इसी बीच मलाइका के एक्स हसबैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अरबाज खान ने मलाइका और अर्जुन की शादी पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कुछ खास  तो नहीं कहा है लेकिन उनके एक्सप्रेशन्स काफी मजेदार है.

जब अरबाज से अर्जुन-मलाइका की शादी के बारे में सवाल किया गया तो पहले वो जोर जोर से हंसने लगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि, "सवाल तो काफी समझदारी वाला है. लगता है इसके लिएआपने पूरी रात जागकर मेहनत की होगी. लंच टाइम हो गया है, खाना खा लेना चाहिए. मैं प्रश्न का उत्तर जरुर दूंगा. मगर आपने सवाल पूछने में समय लिया तो मैं  सोच- समझकर कल जवाब दूंगा."

 

View this post on Instagram

 

Repost @lnbolly Arbaaz reaction on Arjun and Malaikas marriage

A post shared by instabollywoodfc (@lnstabollywoodfc) on

यह भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा ने किया खुलासा, अरबाज खान के साथ तलाक से एक रात पहले हुआ था ये सब

आपको बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की शादी 1998 में हुई थी. लेकिन बाद में दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था. बताया जाता है कि अर्जुन कपूर की वजह से ही अरबाज और मलाइका के रिश्ते में दरार आ गई थी.