आयुष्मान खुराना के साथ प्रतियोगिता को लेकर भाई अपारशक्ति खुराना ने दिया बड़ा बयान

अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) का कहना है कि उनके और उनके भाई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के बीच प्रतियोगिता की कोई जगह नहीं है....

अपारशक्ति खुराना और आयुष्मान खुराना (Photo Credit-Instagram)

नई दिल्ली: अभिनेता अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) का कहना है कि उनके और उनके भाई आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के बीच प्रतियोगिता की कोई जगह नहीं है. अपारशक्ति ने आईएएनएस से कहा, "आम तौर पर प्रतियोगिता दो बराबर के लोगों में होती है. हमारे मामले में आयुष्मान और मैं अलग तरह के सिनेमा से हैं. वे हमेशा से ही 'फ्रंट-रनर' रहे हैं. उनकी फिल्में मेरी फिल्मों से अलग हैं इसलिए हमारे दर्शक भी अलग हैं."

उन्होंने कहा, "हमारी कोई तुलना नहीं हो सकती, क्योंकि तुलना दो बराबर के लोगों में होती है और इंडस्ट्री में हम दोनों के अलग रास्ते हैं. हमारे बीच कोई प्रतिद्वंदिता नहीं हो सकती." उन्होंने अपने बड़े भाई के साथ काम करने की भी इच्छा जताई.

यह भी पढ़ें: 64th FilmFare Award list 2019: जानिए बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की नॉमिनेशन में हैं कौन से सितारे, देखें पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा, "आयुष्मान एक बेहतरीन अभिनेता हैं. वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. हम दोनों ही साथ काम करना चाहते हैं. बदकिस्मती से हमें अभी तक ऐसी कोई स्क्रिप्ट नहीं मिली है." 'स्त्री' में अपने किरदार से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अपारशिक्त फिलहाल 'लुका छिपी' की सफलता का मजा ले रहे हैं.

ज्यादातर फिल्मों में मुख्य नायक के करीबी दोस्त का किरदार निभाने पर किसी प्रकार के अफसोस के सवाल पर उन्होंने कहा, "बिल्कुल नहीं. मुझे लगता है कि हमारी फिल्मों में ऐसे किरदारों की जरूरत है. फिल्म किसी एक अभिनेता के दम पर नहीं चलती. इसके लिए पूरी टीम के योगदान की जरूरत होती है." अपारशक्ति अब वरुण धवन की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में नजर आएंगे.

Share Now

\