बचपन में कुछ इस तरह दिखते थे अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह, देखें ये Cute तस्वीरें

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी बचपन के तस्वीरें शेयर की हैं.

अनुष्का शर्मा और रणवीर के बचपन की तस्वीरें (Photo Credits: Twitter and Instagram)

अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी बचपन की तस्वीरें शेयर की हैं. अनुष्का ने ट्विटर पर अपनी बचपन की सहलियों के साथ एक फोटो पोस्ट की. तस्वीर में सब काफी खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीर में अनुष्का को आसानी से पहचाना जा सकता है. ट्वीट करते हुए अनुष्का ने लिखा कि, "बचपन...जब फोटोग्राफर ने हमें चीज बोलने को कहा, तब हमने यह रिएक्शन दिया." इसके अलावा अनुष्का ने अपनी एक मित्र को इस तस्वीर के शुक्रिया भी कहा. उन्होंने लिखा कि, "धन्यवाद, नैमीषा मूर्ति इस मेमोरी के लिए. फ्लैशबैक फ्राइडे."

रणवीर सिंह ने भी अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बचपन की एक फोटो शेयर की. इस तस्वीर में वह काफी क्यूट लग रहे हैं. फोटो में उन्होंने अपने हाथ ऊपर कर रखे हैं. रणवीर ने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा कि, "इस तरह हवा में हाथ उठाओ जैसे तुम्हे किसी भी चीज की परवाह न हो."

यह भी पढ़ें:-  तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर रणवीर सिंह का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा हुआ है तो....

बता दें कि रणवीर सिंह को जल्द ही फिल्म 'सिंबा' में देखा जाएगा. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं अनुष्का शर्मा को शाहरुख खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'जीरो' में देखा जाएगा. यह फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

Share Now

\