तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर विवाद पर रणवीर सिंह का बड़ा बयान, कहा- अगर ऐसा हुआ है तो....
नाना पाटेकर. तनुश्री दत्ता और रणवीर सिंह (Photo Credits: Facebook)

तनुश्री दत्ता- नाना पाटेकर विवाद पर अब रणवीर सिंह का बयान भी सामने आया है. शुक्रवार को रणवीर और दीपिका एचटी लीडरशिप समिट में पहुंचे थे. बातचीत के दौरान रणवीर से तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के बीच हुए विवाद के बारे में भी पूछा गया. रणवीर ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, "अगर ऐसा हुआ है तो बहुत यह बहुत गलत है." बता दें कि इससे पहले भी कई सेलेब्स इस मामले पर टिप्पणी कर चुके हैं. वरुण धवन ने इस बारे में कहा था कि, "मुझे लगता है कि वर्कप्लेस पर रिस्पेक्ट बहुत जरूरी है, फिर चाहे वह एक महिला की हो, पुरूष की या फिर बच्चे की. हमें इंडस्ट्री को सभी के लिए सुरक्षित बनाना है और यदि कोई इस मुद्दे के बारे में खुलकर बोल रहा है तो हमें उन्हें सुनना चाहिए."

विवेक ओबेरॉय ने भी तनुश्री दत्ता का बचाव किया. उन्होंने कहा कि , "बॉलीवुड हो या हॉलीवुड, चाहे फिल्म का स्पेस हो या ऑफिस का स्पेस हो, चाहे जर्नलिज्म का ऑफिस हो, वर्कप्लेस पर महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराना हमारा फर्ज है."

यह विवाद सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. जहां नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेज चुके हैं, वहीं तनुश्री ने भी नाना पाटेकर समेत दो लोगों के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवाई है. नाना पाटेकर इस समय 'हाउसफुल 4' की शूटिंग में व्यस्त है. शूटिंग के सिलसिले में ही वह इन दिनों जैसलमेर गए हुए हैं. उनका कहना है कि जैसे ही वह मुंबई वापिस लौटेंगे, तब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सब सवालों का जवाब देंगे.