Anurag Kashyap #MeToo Case: अनुराग कश्यप के खिलाफ Sexual Harassment का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने तंग आकर पीएम मोदी और ममता बनर्जी को किया ये ट्वीट
फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में एक तेलुगू अभिनेत्री ने यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसे लेकर अभिनेत्री ने मुंबई में अनुराग के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज कराया था.
Anurag Kashyap #MeToo Case: फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर हाल ही में एक तेलुगू अभिनेत्री ने यौन शोषण (Sexual Harassment) का आरोप लगाया था. इसे लेकर अभिनेत्री ने मुंबई में अनुराग के खिलाफ आईपीसी की धारा 376,354, 341, 342 के तहत मामला दर्ज कराया था. अब एक्ट्रेस ने ट्विटर के जरिए आरोप लगाते हुए कहा है कि जिसके खिलाफ उन्होंने अपनी शिकायत की है वो घर पर आराम से है और उन्हें (पीड़ित अभिनेत्री) को ही सवालों के दायरे में खड़ा कर दिया गया है. इस बात को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) को ट्वीट किया है.
एक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, "मैंने एक ऐसे गुनाहगार के खिलाफ केस दर्ज कराया है जिसके बारे में दूसरे भी खुलासा कर रहे हैं लेकिन यहां मुझसे ही सवाल किया जा रहा है जबकि दोषी तो घर पर आराम फरमा रहा है. क्या मुझे न्याय मिलेगा सर अमित शाह, पीएम मोदी?"
इसके बाद आगे एक्ट्रेस ने लिखा, "मैं कोलकाता के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज की पूर्व छात्र हूं और मेरे साथ कोई सपोर्ट नहीं और एक ऐसा आदमी जो ड्रग पेडलर है और आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी है उसके साथ सब खड़े हैं. ये भेदभाव क्यों? कृपया जवाब दें ममता बनर्जी मैडम."
आपको बता दें कि पीड़िता के आरोप के अनुसार, अनुराग कश्यप ने साल 2013 में उनका यौन शोषण किया और उन्हें प्रताड़ित किया. उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर 'मी टू' को लेकर चर्चा एक बार फिर गरमा गई है.