अपनी आत्मकथा में सच साझा करना चाहते हैं अनुपम खेर

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी आत्मकथा 'लेसन्स लाइफ टॉट मी अननोइंगली' पर कहा कि इसमें अपनी जिंदगी की कहानी को कलमबद्ध किया है. दूसरे व्यक्ति द्वारा की गई व्याख्या आलोचनात्मक हो सकती है.

अनुपम खेर (Photo Credits - Twitter)

मुंबई : अपनी आत्मकथा 'लेसन्स लाइफ टॉट मी अननोइंगली' (Lessons Life Taught Me Unknowingly) को लेकर दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) का कहना है कि उन्होंने इसमें अपनी जिंदगी की कहानी को कलमबद्ध किया है, ताकि वह अपने सफर को साझा भी कर सकें और किसी को तकलीफ पहुंचाए बिना अपना सच भी सामने ला सकें.

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने किसी और को अपनी जीवनी क्यों नहीं लिखने दी, तो इस पर अभिनेता ने आईएएनएस से कहा, "लोगों के साथ सिर्फ मैं ही अपना सच साझा कर सकता हूं, दूसरे व्यक्ति द्वारा की गई व्याख्या (मेरे जीवन के बारे में) आलोचनात्मक हो सकती है."

यह भी पढ़ें : अमरीश पुरी नहीं बल्कि अनुपम खेर को पहले ऑफर हुआ था मोगेम्बो का किरदार, एक्टर ने बताई पूरी कहानी

अभिनेता ने आगे कहा, " यह मेरी आत्मकथा है जो मैंने अपने जीवन की सच्चाई को साझा करने के लिए लिखी है जिस तरह से लोग मुझे जानना चाहते हैं, कोई मुझ पर शोध कर सकता है और एक किताब लिख सकता है."

Share Now

\