यूट्यूब से गायब हुआ 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर, अनुपम खेर ने ट्विटर पर जताई चिंता
अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' (The Accidental Prime Minister) को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का किरदार निभाया
अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' (The Accidental Prime Minister) को लेकर काफी विवाद हो रहा है. इस फिल्म में अनुपम खेर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) का किरदार निभाया है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया था. ट्रेलर यूट्यूब पर काफी ट्रेंड भी हो रहा था. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक हैरान करने वाली बात सामने आई है. दरअसल, अब फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर यूजर्स को यूट्यूब पर नहीं दिख रहा है. अनुपम खेर ने भी अब इस बारे ने एक ट्वीट किया है.
अनुपम खेर ने लिखा कि, "डिअर यूट्यूब, मुझे बहुत से मैसेज और कॉल्स आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में यूट्यूब पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिन्सिटर' का ट्रेलर या तो नहीं दिख रहा है या फिर 50वें नंबर पर आ रहा है. कल हम नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहे थे. कृपया हमारी मदद करें."
बता दें कि इस फिल्म में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) संजय बारू (Sanjaya Baru) की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे. पत्रकार संजय बारू 2004 से 2008 के बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार थे. विजय रत्नाकर गुट्टे ने इस फिल्म का निर्देशन किया है और यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.