Anubhav Sinha on Dunki: 'आर्टिकल 15' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा को पसंद आई 'डंकी', Shah Rukh Khan और Rajkumar Hirani की तारीफों के बांधे पुल (View Pics)
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एडवांस बुकिंक काफी अच्छी मिली है. ज्यादातर दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं पर कुछ का मानना है कि फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही हैं.
Anubhav Sinha on Dunki: शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एडवांस बुकिंक काफी अच्छी मिली है. ज्यादातर दर्शक फिल्म को पसंद कर रहे हैं पर कुछ का मानना है कि फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी नहीं उतर रही हैं. इसी बीच जाने माने फिल्ममेकर डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने डंकी अपनी टीम के साथ देखी है और खुले दिल से उन्होंने फिल्म और टीम की तारीफ की है. Dunki Review: बेजान ह्यूमर राजकुमार हिरानी की 'डंकी' पर पड़ा भारी, फिल्म के अनछुए मुद्दे और शाहरुख खान की शानदार अदाकारी ने बचाई लाज!
अनुभव सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया पर अपना उत्साह जाहिर करते हुए थिएटर से पूरी टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा, दफ़्तर से आज तीस लोग गये DUNKI देखने. मज़ा आ गया. राजू की सहजता से ईर्ष्या होती है. निर्देशक के लिए सहज होना सबसे मुश्किल काम होता है. पन्नू साहब ने कमाल काम किया है. दरअसल सारे एक्टर कमाल हैं. वो सारे एक्टर जिनसे मैं एक सीन की बात करता हू उन्हें उस एक्टर का सीन जा के देखना चाहिए जो शाहरुख़ का immigration interview करता है. कमाल. माफ़ी मुझे अभी तक नाम पता नहीं है. पता कर लूंगा. विक्की ने बहुत बढ़िया काम किया है. फिल्म हंसाती है, रुलाती है और साथ साथ घर आती है.
शाहरुख के बारे में क्या कहूं, मैं खुशनसीब हूं कि मैंने उसके साथ 5 साल काम किया. अब मुझे पता नहीं है कि मैं उस शख़्स को ज़्यादा पसंद करता हूं या उस एक्टर को. वो शख़्स इतना बड़ा स्टार है इतना बड़ा कि किसी भी देश में जाओ हिंदुस्तान को लोग उसके नाम से जानते हैं. पर फिर भी हर सीन में अपना सब कुछ डाल देना कोई उससे सीखे. छोटा सीन हो या बड़ा. सब कुछ डाल देता है. अपना सीन हो या किसी और का उफ़. किसी और के सीन में महत्व का एक कोना पकड़ लेना कोई उससे सीखे. जा के देखें. ये स्वैग वाली फिल्म नहीं है. उन फिल्मों में स्टार आप से दूर खड़े होके करतब दिखाते हैं. ये वो फिल्म है जिसमें किरदार पास आ के बैठ जाते हैं और छू पाते हैं आपको. ज़िंदाबाद राजू.
अनुभव सिन्हा ने आगे लिखा, पिछले दिनों लंदन में ही एक अफ़ग़ान टैक्सी वाले सी बात चीत हुई. वो डंकी करके लंदन गया था 25 साल पहले. अब लंदन का पासपोर्ट है उसके पास. मैंने पूछा वापस जाने का में होता है? उसने एक सांस नहीं ली और बोला ‘बिलकुल’. अपना देश अपना होता है. देखिए. Fans Reaction On Dunki Film: शाहरुख़ खान की फिल्म डंकी हुई रिलीज़, मूवी पर फैंस ने दिया अपना रिएक्शन, देखें वीडियो
राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टेड डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू और बोमन इरानी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिका में हैं. साथ ही फिल्म में विक्की कौशल का कैमियो है जो अपने छोटे से स्क्रीन स्पेस में समा बांध जाते हैं.