Anita Hassanandani ने दिया बेटे को जन्म तो बधाई देने पहुंची Ekta Kapoor, अस्पताल के वॉर्ड से शेयर किया ये दिलचस्प Video
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी, मंगलवार को बेबी बॉय को जन्म दिया जिसके चलते उनके पूरे परिवार में खुशी का माहोल है. अनीता के पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया था कि उनके घर बेटे का आगमन हुआ है.
Anita Hassanandani Blessed with Baby Boy: एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने 9 फरवरी, मंगलवार को बेबी बॉय को जन्म दिया जिसके चलते उनके पूरे परिवार में खुशी का माहोल है. अनीता के पति रोहित रेड्डी ने सोशल मीडिया पर इस खुशखबरी को शेयर करते हुए बताया था कि उनके घर बेटे का आगमन हुआ है. इस खबर के मिलने के बाद टीवी से लेकर बॉलीवुड तक, सेलिब्रिटीज ने अनीता और रोहित की जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए बधाई दी.
अनीता को बधाई देने और उनके स्वस्थ हाल जानने एकता कपूर अस्पताल पहुंची. उन्होंने हॉस्पिटल वॉर्ड में अनीता से मुलाकात की और उनके साथ इस खुशी को शेयर किया. एकता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें अनीता बेड पर लेटी हुई नजर आईं.
ये भी पढ़ें: Anita Hassanandani और Rohit Reddy बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने दिया बेबी बॉय को जन्म
एकता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "जब आप रियलाइज करते हैं कि इस बार आप अपने काम और लव लाइफ को लेकर चर्चा नहीं करने वाले बल्कि बच्चो को लेकर बात करोगे! बाधाओं हो रोहित रेड्डी और अनीता हसनंदानी. मम्मी क्लब में आपका स्वागत है! येय."
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं. इंटरनेट पर लोग भी इस वीडियो को देखने के बाद अनीता और रोहित को बधाई संदेश भेज रहे हैं.