अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और इलियाना डिक्रूज स्टारर फिल्म 'पागलपंती' 22 नवंबर को होगी रिलीज
अनीज बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) छह दिसंबर की जगह 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham) और इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) नजर आएंगे...
मुंबई: अनीज बाजमी की फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) छह दिसंबर की जगह 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham) और इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) नजर आएंगे. फिल्म निर्माताओं ने रविवार को एक बयान में कहा कि फिल्म को पहले घोषित तारीख से पहले ही रिलीज कर दिया जाएगा.
फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है और इसमें अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी हैं. फिल्म 'पागलपंती' का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज और कुमार मंगत पाठक व अभिषेक पाठक की पैनोरमा स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं. इसके सह-निर्माता आदित्य चौकसी और संजीव जोशी हैं.
यह भी पढ़ें: Total Dhamaal Box Office Collection: ‘टोटल धमाल’ की सफलता से खुश हैं अनिल कपूर
आपको बता दें कि अनिल कपूर हालहिं फिल्म टोटल धमाल में नजर आ चुकें हैं. इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी है. फिल्म टोटल धमाल को इंद्र कुमार (Indra Kumar) निर्देशित किया है. 'धमाल' में अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रीतेश देशमुख के अलावा संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में थे.