Angrezi Medium Box Office Collection: कोरोना वायरस के कहर के बीच इरफान खान की फिल्म ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि बंद सिनेमाघरों के खुलने के बाद अंग्रेजी मीडियम को दोबारा रिलीज किया जाएगा.

अंग्रेजी मीडियम का गाना लाड़की रिलीज (Photo Credits: YouTube Stills)

इरफान खान, राधिका मदान और करीना कपूर खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के साथ ही फिल्म को बड़ा झटका है. क्योंकि कोरोना वायरस के चलते देश के कई राज्यों में सिनमाघरों को 30 मार्च तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में फिल्म की कमाई पर जोरदार असर पड़ा है. कोरोना के कहर के बीच इरफान की इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन अब सामने आ चुका है. ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने ट्वीट करके अंग्रेजी मीडियम के कलेक्शन को सामने लाया है.

तरण ने बताया कि अंग्रेजी मीडियम ने पहले दिन 4.03 करोड़ का बिजनेस किया है. कई राज्यों में बंद सिनेमाघरों के चलते फिल्म के बिजनेस पर बहुत बड़ा असर पड़ा है.

इरफान खान की इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला है. लेकिन दुनियाभर में फैली इस महामारी के चलते लोग सिनेमाघरों से भी दूरी बना रहे हैं. जिसका असर फिल्म के पहले दिन की कमाई पर साफ दिखाई दे रहा है. वैसे आपको बता दे कि फिल्म के डायरेक्टर होमी अदजानिया ने पहले ही साफ़ कर दिया है कि बंद सिनेमाघरों के खुलने के बाद अंग्रेजी मीडियम को दोबारा रिलीज किया जाएगा.

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के खतरे के मद्देनजर एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार की तरफ से शुक्रवार आधी रात से मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और नागपुर के शहरों में सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल और पार्कों को 30 मार्च तक बंद रखने की घोषणा की गई.

Share Now

\