Khaali Peeli Poster & Release Date: अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर 'खाली पीली' का नया पोस्टर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
अनन्या पांडे और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म 'खाली पीली' का नया पोस्टर आज मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस पोस्टर में अनन्या टैक्सी पर अपने हॉट अंदाज में बैठी हुई नजर आई रही हैं.
Khaali Peeli Poster & Release Date: अनन्या पांडे (Ananya Panday) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) स्टारर फिल्म 'खाली पीली' का नया पोस्टर आज मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है. फिल्म के इस पोस्टर में अनन्या टैक्सी पर अपने हॉट अंदाज में बैठी हुई नजर आई रही हैं. वहीं ईशान ड्राइवर सीट पर बैठे पोज करते दिखाई दे रहे हैं. फिल्म के पोस्टर पर दो मजेदार लाइन्स भी लिखी हुई है. फिल्म की टैग लाइन है 'एक लड़का एक लड़की और एक मैड राइड." इसी के साथ फिल्म के पोस्टर पर लिखा है, "लफड़ा बोले तो अलग लेवल का."
फिल्म के इस पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, "मैड राइड की सवारी करनी है तो रेडी रहने का 2 अक्टूबर को! आरेली है खाली पीली." फिल्म के पोस्टर और इसकी रिलिज डेट को शेयर करते हुए अनन्या ने बताया कि इसे जीप्लेक्स पर रिलीज किया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक, ये ऐसी पहली फिल्म जिसके लिए दर्शकों को प्रति व्यू के लिए पैसे देने होंगे. यानी हर बार इस फिल्म को देखने के लिए भुगतान करना होगा और वन टाइम चार्ज नहीं होगा.
इस रोमांटिक एक्शन फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है जिसमें जयदीप अहलावत और सतीश कौशिक भी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को लेकर बीते काफी समय से काम जारी था जिसके बाद आज मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.