Chehre: अमिताभ बच्चन ने फिल्म चेहरे का नया पोस्टर किया रिलीज, बताया कब रिलीज होगा टीजर
चेहरे पोस्टर (Image Credit: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नई फिल्म चेहरे (Chehre) को लेकर दर्शक बेहद ही उतावले हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ इमरान हाशमी भी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती की मौजूदगी को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है. वो इस फिल्म का हिस्सा है या नहीं? इसे लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई सफाई नहीं दी है. ये फिल्म 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलिज होने जा रही है. ऐसे में फिल्म की टीम ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है. अमिताभ बच्चन ने फिल्म नया पोस्टर अब रिलीज किया है. जिसमें वो और इमरान हाशमी के साथ अनु कपूर और क्रिस्टल डीसूजा नजर आ रही हैं.

इस पोस्टर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा ‘चांद, चेहरे और हजारों राज. हर चेहरा कुछ कहता है और बहुत कुछ छिपाता है. चेहरे को सिनेमाघरों में देखे 30 अप्रैल को. चेहरे का टीजर 11 मार्च को रिलीज होगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

आपको बता दे कि चेहरे फिल्म अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की एक साथ पहली फिल्म होने जा रही है. जिसे रूमी जाफरी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के अलावा अमिताभ की फिल्म झुंड भी इसी साल रिलीज होने वाली हैं.