35 साल तक अमिताभ बच्‍चन के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन का देहांत, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन (Sheetal Jain) का निधन हो गया है. शनिवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 77 साल थी.

शीतल जैन (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) के सेक्रेटरी रहे शीतल जैन (Sheetal Jain) का निधन हो गया है. शनिवार सुबह उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी उम्र 77 साल थी. तकरीबन 36 साल से वह बच्चन परिवार के साथ काम कर रहे थे. शीतल जैन ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को प्रोड्यूस भी किया था. उनके निधन की खबर के बारे में जानकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में हैं. शनिवार शाम 5 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

अमिताभ बच्चन ने शीतल जैन के निधन पर शोक जताया है. उनके अलावा अनुपम खेर ने भी एक ट्वीट कर शीतल जैन को श्रद्धांजलि दी है. अनुपम खेर ने लिखा कि, "शीतल जैन के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं उन्हें अमिताभ बच्चन के सेक्रेटरी के रूप में काफी समय से जानता था. वो एक बहुत ही अच्छे इंसान थे. इस मुश्किल वक्त में भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को झेलने की शक्ति दें."

यह भी पढ़ें:- बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का निधन, शोक में डूबा पूरा परिवार

ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन ने भी शीतल जैन के निधन पर दुख व्यक्त किया है. बता दें कि जब अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब से शीतल जैन उनके साथ थे.

Share Now

\