आज रात 9 बजे से शुरू होगा केबीसी का रजिस्ट्रेशन, ऐसे ले सकते हैं आप भी हिस्सा
अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सबसे पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 (KBC 12) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है. आज रात यानी 9 मई की रात 9 बजे सोनी टीवी पर केबीसी में भाग लेने के लिए पहला सवाल पूछा जाएगा. जिसका सही जवाब दे दर्शक इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. सही जवाब देने के लिए दर्शकों एसएमएस से या फिर SonyLIV के एप्प पर जाकर सही जवाब देना होगा. अमिताभ हर 9 मई से लेकर 22 मई तक हर रोज सवाल पूछेंगे. ऐसे में दर्शकों के पास एक सुनहरा मौका है. जो वो अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. दरअसल अमिताभ बच्चन के इस शो ने कई लोगों की किस्मत बदल दी लोगों के सपनों की उड़ान को पूरा किया है.

आपको बता अमिताभ बच्चन ने आज एक बार फिर अपने ट्विटर अकाउंट पर बताया कि हम आ रहे हैं. इससे पहले सोनी टीवी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि, "हरा चीज को ब्रेक लग सकता है पर सपनों को ब्रेक नहीं लग सकता है. आपके सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन लेकर #केबीसी12. रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे 9 मई से रात 9 बजे सिर्फ सोनी टीवी पर."

वैसे जब केबीसी से अमिताभ बच्चन का ये प्रोमो सामने आया था. तब इसे लेकर विवाद भी खड़ा हो गया था. क्योंकि लॉकडाउन के चलते फिल्म, टीवी शोज और वेब सीरीज की शूटिंग भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. इन हालातों में बिग बी ने अपने शो के कैसे शूट किया?

जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने सफाई देते हुए बताया था कि हां मैंने काम किया किसी को परेशानी है तो अपने पास ही रखे, जितना संभव हुआ उतनी सावधानियां बरती गईं. दो दिन के काम को एक ही दिन में खत्म किया गया. कुछ ही घंटो में पूरा काम खत्म कर लिया गया था.