अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा अच्छाई और बुराई के बीच होती है लड़ाई, क्या CAA प्रोटेस्ट की तरफ किया इशारा?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. जिसे इस CAA के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है
नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA) 2019 को लेकर देश के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस प्रदर्शन के चलते कई इलाकों में स्थिति गंभीर बनी हुई है. कही प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से हो रहे है तो कई जगहों पर हिंसा होते देखी गई. ऐसे में बॉलीवुड (Bollywood) के भी कई सेलेब्स ने भी स्टूडेंट्स की तरफ से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. अनुराग कश्यप, फरहान अख्तर और स्वरा भास्कर लगातार इस मामले को सोशल मीडिया पर उठाकर अपनी बात रख रहे हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है. जिसे इस CAA के खिलाफ चल रहे प्रोटेस्ट से जोड़कर देखा जा रहा है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा कि दो तरह के भेडिये हमेशा आपस में लड़ते हैं. एक है अंधकार और निराशा. दूसरा प्रकाश और आशा है. सवाल यह है कि कौन सा भेड़िया जीतता है? –जिसे हम खिलाते हैं.
अपने इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने बिना किसी का नाम लिए या घटना का उल्लेख किए बेहद सिंपल तरीके से अपनी बात रखी है. अमिताभ बच्चन के इसी ट्वीट को अब लोग देश की मौजूदा स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं.
एक और यूजर ने लिखा
वैसे आपको बता दे कि देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन का बड़ा असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. लखनऊ में हुई हिंसा के बाद गाजियाबाद, लखनऊ, मऊ, आजमगढ़, फिरोजाबाद, संभल, अलीगढ़, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा, पीलीभीत, प्रयागराज में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. लखनऊ में हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को होने वाली सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में भी सभी परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं. कई जगहों पर पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है.