सोनू सूद के बाद प्रवासी मजदूरों की मदद को आगे आए अमिताभ बच्चन, करेंगे ये बड़ा काम

खबर आई है कि बॉलीवुड एक महानायक अमिताभ बच्चन ने भी सोनू की तरह ही श्रमिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बेड़ा उठाया है. अमिताभ बच्चन के दफ्तर ने भी शर्मिकों की मदद में रूचि दिखाई है और वो इन्हें अपने गांव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भेजने के लिए 10 बसों की व्यवस्था कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने अब तक मुंबई से कई सारे प्रवासी मजदूरों के लिए बस सुविधा उपलब्ध करवा कर उन्हें कर्नाटक, उत्तर प्रदेश औअर बिहार में अपने घर पहुंचने में मदद की. सोनू का ये काम अब भी जारी है और वो जोरों शोरों से इस सामाजिक कार्य में जुटे हुए हैं. उनके इस कार्य की प्रशंसा चारों ओर की जा रही है. अब खबर आई है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी सोनू की तरह ही श्रमिक मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का बेड़ा उठाया है.

स्पॉटबॉय की खबर के अनुसार, अमिताभ बच्चन के दफ्तर ने भी शर्मिकों की मदद करने में रूचि दिखाई है और वो इन्हें अपने गांव उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) भेजने के लिए 10 बसों की व्यवस्था कर रहे हैं. ये बसें इस गुरुवार को हाजी अली (मुंबई) के पास से रवाना होंगी. ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से जंग: अमिताभ बच्चन ने लोगों से कहा- कड़वाहट को करें क्वोरंटीन

इसके अलावा बिग बी (Big B) के कार्यालय ने कई सारी सामजिक संस्थाओं के साथ जुड़कर ढेरों मास्क्स और सेनीटाइजर का दान किया. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल, पुलिस स्टेशन, बीएमसी ऑफिस और कई शमशान भूमि को तकरीबन 20000 पीपीई किट्स दान किये.

ये सभी काम अमिताभ बच्चन के दिशा निर्देश पर किया गया और एबीसीएल कॉर्पोरेशन (ABCL Corporation) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव इस काम की देख रेख कर रहे हैं.

Share Now

\