अमिताभ बच्चन के परिवार की 3 पीढ़ी समाई एक तस्वीर में, देखें बिग बी द्वारा शेयर की गई ये पुरानी फोटो

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वो अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों को भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और उनसे बातचीत करते हैं.

अमिताभ बच्चन के साथ बेटे अभिषेक बच्चन और नाति अगस्त्य नंदा (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. वो अक्सर अपनी जिंदगी से जुड़ी कई दिलचस्प बातों को भी अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं और उनसे बातचीत करते हैं. बिग बी ने अब सोशल मीडिया पर अपने और नाति के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की है.

बिग बी (Big B) ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, "पिता...बेटे...नाति...कुछ साल पहले...हाथ फोल्ड किये हुए और ये प्लान नहीं किया गया था..बस हो गया."

इस फोटो में बिग बी के साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और नाति अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) मौजूद हैं. फोटो में अगस्त्य काफी छोटे लग रहे हैं. आपको बता दें कि अगस्त्य बिग बी की बेटी श्वेता नंदा (Shweta Nanda) के बेटे हैं. अपने परिवार के साथ इन दिनों घर पर समय बिता रहे हैं बिग बी ने इस फोटो को शेयर करके अपने पुराने दिनों को याद किया.

ये भी पढ़ें: जया बच्चन के जन्मदिन पर अमिताभ बच्चन ने बधाई देने वालों का किया शुक्रिया अदा, ट्वीट कर फैंस से कही ये बात

बात करें वर्कफ्रंट की तो बिग बी जल्द ही सोनी टीवी के साथ अपना हिट गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' लेकर आ रहे हैं. इसके अलावा वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगे.

Share Now

\