COVID 19: अस्पताल में एडमिट अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर एक बार फिर सभी का किया धन्यवाद
कोरोना संक्रमण के चलते बच्चन परिवार के 4 सदस्य संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि सभी में इसके मामूली लक्षण पाए हैं. ऐसे में इन सभी के जल्दी ठीक होने की आशा की जा रही हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपना इलाज नानावती अस्पताल में करा रहे हैं. अस्पताल में अमिताभ बच्चन की तबीयत को स्थिर बताया जा रहा है. तो वहीं सोशल मीडिया पर तमाम लोग अमिताभ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहें है. जबकि खुद बिग बी भी अस्पताल में सोशल मीडिया पर एक ना एक पोस्ट किया जा रहे हैं. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अब एक बार फिर ट्विटर पर चाहनेवालो के लिए एक खास संदेश भेजा है. अमिताभ ने तमाम चाहनेवालों के मैसेज के शुक्रिया अदा किया है.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर सभी का धन्यवाद देते हुए लिखा कि हमारे जल्द ठीक होने के लिए मुझे आप सभी के प्यार और प्रार्थनाओं से भरा मैसेज, एसएमएस, व्हाट्सएप, इंस्टा और ब्लॉग और तमाम दूसरे सोशल मीडिया के जरिए मिला. अस्पताल के प्रोटोकॉल है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
आपको बता दे कि इसके अलावा बिग बी ने इंस्टाग्राम पर भी भगवान की फोटो शेयर करते हुए संस्कृत का श्लोक ‘त्वमेव माता च पिता त्वमेव ; त्वमेव बंधुश च सखा त्वमेव ; त्वमेव विद्या द्रविनम त्वमेव , त्वमेव सर्वम मम देव देव’ लिखा.
जाहिर अमिताभ बच्चन इस वक़्त पर उन सभी लोगों को याद कर रहें हैं. जो उनके दिल के बेहद करीब है. आपको बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते बच्चन परिवार के 4 सदस्य संक्रमित हो चुके हैं. हालांकि सभी में इसके मामूली लक्षण पाए हैं. ऐसे में इन सभी के जल्दी ठीक होने की आशा की जा रही हैं.