कोरोना वायरस पर अमिताभ बच्चन ने सुनाई भोजपुरी कविता, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

कोरोना वायरस को लेकर मचे हाहाकार की स्थिति में लोगों को धीर धराते हुए और उनका मन हल्का करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस घातक बीमारी पर एक भोजपुरी कविता (Bhojpuri Poem) सुनाई है.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

Coronavirus in India: भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. भारत में ही इस कोरोना वायरस के 70 से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में हर तरफ भय का माहोल है और लोग इसे लेकर बेहद चिंतित हैं. इस स्थिति में लोगों को धीर धराते हुए और उनका मन हल्का करते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस घातक बीमारी पर एक भोजपुरी कविता (Bhojpuri Poem) सुनाई है.

बिग बी (Big B) ने अपने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वें बैठकर कोरोना वायरस पर अपनी कविता सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा, "कोविड-19 को लेकर चिंतित हूं..मैंने पंक्तियों के कुछ शब्दों को डूडल किया...कृपया सुरक्षित रहें. "बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब , केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ; केयु कहिस, कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस, केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस, ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona , बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ; हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !~ अब"

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी खूब हंस रहे हैं और ये तेजी से हर तरफ वायरल भी हो रहा है. ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया की पुरानी तस्वीर की शेयर, स्वामी विवेकानंद के लुक में दिखी एक्ट्रेस

बात करें फिल्मों की तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में नजर आएंगे. ये फिल्म 4 दिसंबर, 2020 को रिलीज के लिए सेट की गई है.

Share Now

\