अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से शेयर की सेल्फी फोटो, कहा- जिंदगी में लड़ाई से नहीं बल्कि ऐसे बनते हैं दुश्मन
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है. अस्पताल में रहने के बावजूद बिग बी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके पोस्ट्स देखकर पता चलता है कि उनकी सेहत पहले से अब बेहतर है.
Amitabh Bachchan Health Update: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते मुंबई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती हैं जहां उनका उपचार चल रहा है. अस्पताल में रहने के बावजूद बिग बी (Big B) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और उनके पोस्ट्स देखकर पता चलता है कि उनकी सेहत पहले से अब बेहतर है. बिग बी ने आज सोशल मीडिया पर अपनी एक ब्लैक एंड वाइट फोटो पोस्ट की है जिसमें उनकी इस तस्वीर पर किस (Kiss) किया हुआ था.
इस मजेदार फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बिग बी ने जिंदगी से जुड़ी एक अहम बात भी बताई. बिग बी ने फोटो पोस्ट करके लिखा, "दुश्मन बनाने के लिए ज़रूरी नही लड़ा जाए, आप थोड़े कामयाब हो जाओ तो वो ख़ैरात में मिलेंगें."
अमिताभ बच्चन ने कहा कि जिंदगी में दुश्मन बनाने के लिए हमेशा लड़ाई-झगड़े की जरूरत नहीं पड़ती. इंसान की सफलता भी उसके लिए कई सारे दुश्मन लेकर आती है.
गौरतलब है कि बिग बी के साथ ही बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन भी कोरोना से संक्रमित होने के चलते नानावटी अस्पताल में भर्ती हैं. गौरतलब है कि बच्चपन परिवार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीएमसी ने उनके जलसा बंगले और आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. बीते रोज रविवार को बीएमसी ने बिग बी के बंगले से कंटेनमेंट जोन का पोस्टर हटा दिया है.