अमिताभ बच्चन ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से रणबीर कपूर संग शेयर की कई फोटोज, दिखा दमदार लुक
अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है. जिसमे अमिताभ बच्चन संग रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं.
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर एक लंबे समय से चर्चा बनी हुई है. रियल लाइफ कपल पहली बार रील लाइफ में साथ जो दिखाई देने जा रहे हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, शाहरुख खान, नागार्जुन जैसे कई बड़े नाम भी फिल्म का हिस्सा हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही ये फिल्म 3 पार्ट में होगी. जिसका पहला पार्ट इस साल के अंत में रिलीज होगा. हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया जो 4 दिसंबर 2020 को दर्शकों के बीच आएगी.
ऐसे में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए सोशल मीडिया पर फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से फोटोज का एक कोलाज शेयर किया है. जिसमे अमिताभ बच्चन संग रणबीर कपूर भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह दो अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर की तारीफ भी की है.
हाल ही में फिल्म को लेकर खबर आई थी कि अयान मुखर्जी ने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को भी फिल्म में एक अहम किरदार के लिए अप्रोच किया था. जो फिल्म के लीड एक्टर शिवा (रणबीर कपूर) के मां-बाप का था. हालांकि शिवा बचपन में ही अपने पैरेंट्स को खो देता है. ऐसे में रणवीर और दीपिका को अपने उम्र के हिसाब से ही किरदार निभाना था. लेकिन दोनों अयान के इस ऑफर को हां नहीं कर पाए. जिसके बाद अयान अब किसी और A-लिस्ट एक्टर्स की तलाश में है जो फिल्म में रणबीर कपूर के पैरेंट्स का किरदार निभा सके.