फिल्म ‘बदला’ में अमिताभ बच्चन ने 'गुड़िया' को दी अपनी आवाज
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchanअभिनीत फिल्म ‘बदला’ (Badla) इस हफ़्ते अपनी दमदार क्राइम थ्रिलर कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्म ‘बदला’ (Badla) इस हफ़्ते अपनी दमदार क्राइम थ्रिलर कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. हाल ही में रिलीज हुए फ़िल्म के गीत "औकात" को अपनी आवाज़ देने के बाद, अब माननीय अमिताभ ने 'गुड़िया' को अपनी आवाज़ दी है. "गुड़िया" हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) द्वारा लिखी गयी एक कविता है जिसे "बदला" में इस्तेमाल किया गया है.
फ़िल्म में तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) का किरदार इस कविता से काफ़ी मिलता-जुलता है इसीलिए अमिताभ बच्चन ने खुद इस कविता को तापसी के लिए फ़िल्म में शामिल करने का निर्णय लिया है. फ़िल्म में सुनाई देने वाली इस कविता को अमिताभ बच्चन ने खुद अपनी आवाज़ में रिकॉर्ड किया है जो इसे ओर अधिक खास बना देता है. फ़िल्म का सस्पेंस ट्रेलर और पोस्टर देखने के बाद, अब हर कोई फ़िल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘बदला’ के नवीनतम गीत ‘तुम ना आये’ के साथ एक भावनात्मक सफर के लिए हो जाइए तैयार!
समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और पसंदीदा फ़िल्म पिंक के बाद, अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू फ़िल्म "बदला" में दूसरी बार एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे. साथ ही, यह बहु प्रतिभाशाली मलयालम अभिनेता टोनी ल्यूक की पहली फिल्म होगी.
बदला को रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा एज़्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. गौरी खान, सुनीर खेतरपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं और 8 मार्च 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.