Throwback: कूली हादसे में बाल-बाल बचे Amitabh Bachchan के घर आने पर रों पड़े थे उनके बाबूजी, बिग बी ने फोटो शेयर कर सुनाया यादगार किस्सा
फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को लगी चोट इतनी घातक थी कि बात उनकी जिंदगी पर बन आई थी. फाइट सीन के दौरान जाने-अनजाने में पुनीत इस्सर के मुक्के से घायल हुए बिग बी को काफी मशक्कत के बाद बचाया जा सका.
Amitabh Bachchan Coolie Incident: फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन को लगी चोट इतनी घातक थी कि बात उनकी जिंदगी पर बन आई थी. फाइट सीन के दौरान जाने-अनजाने में पुनीत इस्सर (Puneet Issar) के मुक्के से घायल हुए बिग बी को काफी मशक्कत के बाद डॉक्टरों ने बचाया था. इस घटना ने बिग बी के परिवारवालों समेत उनके सैकड़ों फैंस को परेशान कर दिया था. इस घटना के कई साल बाद अब बिग बी ने सोशल मीडिया पर एक यादगार तस्वीर शेयर करते हुए उस लम्हे को याद किया जब वो अस्पताल से ठीक होकर घर लौटे थे.
बिग बी ने बताया कि स्वस्थ होकर घर लौटने पर उनके बाबू जी (हरिवंशराय बच्चन) उन्हें देखकर रों पड़े थे. बिग बी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "फैन द्वारा शेयर की गई ये तस्वीर और कैप्शन बताती है कि मैंने ट्विटर पर 45 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिए हैं लेकिन ये तस्वीर और भी बातें बयां करती है. ये वही पल है जभी मैं 'कूली' हादसे से उभरकर घर आया था. मैंने पहली बार अपने पिता को भावुक होते देखा था. दूसरी ओर चिंतित अभिषेक देखते हुए."
गौरतलब है कि 'कुली' हादसे के बाद अमिताभ बच्चन की सेहत काफी हद तक बिगड़ गई थी. उनके लिए देशभर में लोगों ने दुआएं मांगी और कई धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए. नतीजा ये रहा कि बिग बी को नया जीवनदान मिला और वो सकुशल घर लौट आए.