Fact Check: Amitabh Bachchan को नानावटी अस्पताल में कराया गया भर्ती? जानें सच्चाई

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दो ही महीने पहले कोरोना वायरस को मात देकर अस्पताल से लौटे हैं. अब मीडिया में एक बार फिर उन्हें लेकर खबर वायरल हो रही है कि बिग बी को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Instagram)

Fact Check Amitabh Bachchan Hospitalized Viral News: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन दो ही महीने पहले कोरोना वायरस (Coronavirus) को मात देकर अस्पताल से लौटे हैं. अब मीडिया में एक बार फिर उन्हें लेकर खबर वायरल हो रही है कि बिग बी को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि स्वास्थ संबंधित समस्याओं के चलते उन्हें भर्ती कराया गया. हालांकि इस विषय पर अधिक जांच करने पर पाया गया कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं.

इस विषय पर बॉलीवुड हंगामा ने उनके बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से संपर्क किया जिन्होंने इन मीडिया रिपोर्ट्स पर हैरानी जताई और पूछा कि इस तरह कि खबरें कैसे वायरल हो रही है. अभिषेक ने कहा, "मैं इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि वो ठीक मेरे सामने बैठे हैं. अस्पताल में देखा गया व्यक्ति जरूर उनका हमशक्ल होगा."

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Shares Photo with Katrina Kaif: अमिताभ बच्चन ने कैटरीना कैफ संग शेयर की थ्रोबैक फोटो, कही ये मजेदार बात!

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Blog: अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, COVID-19 महामारी ने लोगों के त्योहारों को मनाने के तरीके को बदल दिया है

बताया गया कि इसके बाद पत्रकारों ने स्वयं बिग बी (Big B) से फोन पर बात की और इस बात को सुनिश्चित किया कि वो पूरी तरह से सही सलामत हैं. आपको याद दिला दें कि बिग बी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनके बेटे अभिषेक, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया.

इन सभी ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अपना उपचार कराया जिसके बाद इस बीमारी से पूरी तरह से रिकवर करते हुए ये घर लौट आए.

Share Now

\