महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) दर्द और तकलीफ से जूझ रहे हैं, लेकिन यह उन्हें अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओंको पूरा करने से नहीं रोक पाया है. पिछले महीने अमिताभ ने अपने प्रशंसकों को सूचित किया था कि उन्होंने सप्ताह में रविवार के दिन प्रशंसकों के साथ की जाने वाली अपनी मुलाकात को दर्द और बीमारी के चलते रद्द कर दिया है. मंगलवार को उनके लिखे ब्लॉग से मालूम पड़ता है कि उनका दर्द अभी भी बना हुआ है.
अपनी आगामी फिल्म 'चेहरे' के लुक को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा, "मिस्टर पेन (दर्द) अगर तुम ठीक नहीं होते तो फिर इसके अपने नतीजे होंगे जहां तुम्हें रिपेयर किया जाएगा. मैं यह कर सकता हूं..कृपया इसे हल्के में मत लो और इसे हंसी में उड़ा दो. मैं ऐसा ही करूंगा."
T 3154 - All Ef and well wishers .. not doing the Sunday meet at Jalsa Gate this evening .. 🙏
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 5, 2019
T 3161 - Another meter down .. started new film with Rumi Jafry .. "CHEHRE" .. a long standing commitment, now fructifying .. pic.twitter.com/MesZ15w8Yx
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 12, 2019
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की चमकी किस्मत, अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म में करेंगे काम
अभिनेता रूमी जाफरी निर्देशित फिल्म 'चेहरे' में काम कर रहे हैं. इसमें इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भी हैं. अमिताभ ने कहा कि अन्य तरीकों से दर्द को दूर करने को लेकर दृढ़ बने रहने के उनके इरादे के कारण उन्हें ब्लॉग लिखने में देरी हुई.
उन्होंने लिखा, "इसका सामना कर चुनौती देने के लिए और इसे एक विकल्प देकर, एक अन्य मोर्चे पर युद्ध शुरू किया. यही किया. लेकिन मुझे लगता है कि जब तक चुनौती नहीं दी जाती, तब तक यह हावी रहेगा." 'चेहरे' के अलावा अमिताभ 'ब्रह्मास्त्र' और तमिल फिल्म 'उर्यन्ता मणिथन' में नजर आएंगे.