अमिताभ बच्चन के बॉलीवुड में पूरे हुए 50 साल, इस तरह मिली थी पहली फिल्म

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आज बॉलीवुड में 50 साल पूरे हो गए हैं. 15 फरवरी, 1969 को उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी.

अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Facebook)

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के आज बॉलीवुड में 50 साल पूरे हो गए हैं. 15 फरवरी, 1969 को उन्होंने अपनी पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' साइन की थी. इसके बाद बिग बी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. तब से लेकर अब तक, अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. लेकिन सफलता हासिल करना उनके लिए इतना आसान नहीं था. उन्होंने भी अपने करियर में काफी संघर्ष किया है.

अगर अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' की बात करें तो निर्देशक अहमद अब्बास सात कलाकारों की खोज कर रहे थे. जब बिग बी को इस बारे में जानकारी मिली, तब वह ऑडिशन देने के लिए मुंबई चले आए. उन्होंने ही अनवर अली के किरदार को चुना था. अमिताभ बच्चन ने सोचा कि अनवर के किरदार के माध्यम से वह अपनी कला अच्छे तरीके से दर्शा पाएंगे. पहली फिल्म के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा था कि, "फिल्म मिलने से पहले मैंने नौकरी छोड़ दी थी. फिल्म के लिए जो मुझे पेमेंट मिली थी, वो बहुत कम थी."

यह भी पढ़ें:-  अमिताभ बच्चन ने चुकाया UP के किसानों का इतने करोड़ का कर्ज, मुंबई आने का दिया न्योता

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म 'बदला' में नजर आएंगे. 'बदला' में तापसी पन्नू भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है और गौरी खान इस फिल्म की निर्माता हैं. यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी.

Share Now

\