भारत, यूरोप के बीच सांस्कृतिक संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए अमिताभ बच्चन सम्मानित

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की ने दिया.

भारत, यूरोप के बीच सांस्कृतिक संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए अमिताभ बच्चन सम्मानित
अमिताभ बच्चन को मिला एक और सम्मान (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की ने दिया. इसदौरान समारोह में अमिताभ के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थीं.

इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, "भारत और यूरोप के मध्य सेतु बनने के लिये मुझे ईयू की ओर से यह पुरस्कार प्रदान करने पर ईयू के राजदूत कोजलोवस्की का धन्यवाद."

कोजलोवस्की ने अमिताभ को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और यूरोप के संबंधों में उनके द्वारा दिया गया योगदान अनोखा है. फिल्मों की बात करे तो अमिताभ जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे. फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.


संबंधित खबरें

भारत-पाक तनाव के बीच Mawra Hocane को 'सनम तेरी कसम' एल्बम के कवर से हटाया गया

Raid 2 Box Office Collection Day 11: 'रेड 2' ने दूसरे वीकेंड में भी दिखाई धमाकेदार पकड़, 124.51 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

Sunny Deol-Prioritises Border 2: भारत-पाकिस्तान के मौजूदा हालात को देखते हुए सनी देओल ने 'लाहौर 1947' की शूटिंग रोकी, पहले पूरी करेंगे 'बॉर्डर 2'

Dostana 2: विक्रांत मैसी और लक्ष्य करेंगे लव-ड्रामा 'दोस्ताना' में धमाल, नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

\