भारत, यूरोप के बीच सांस्कृतिक संबंध और प्रगाढ़ करने के लिए अमिताभ बच्चन सम्मानित
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की ने दिया.
मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को यूरोपीय संघ ने भारत-यूरोप के सांस्कृतिक संबंधों में मजबूती लाने में उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया है. उन्हें ये सम्मान भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टोमास कोजलोवस्की ने दिया. इसदौरान समारोह में अमिताभ के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थीं.
इसकी जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट डालकर दी. अमिताभ ने ट्वीट कर लिखा, "भारत और यूरोप के मध्य सेतु बनने के लिये मुझे ईयू की ओर से यह पुरस्कार प्रदान करने पर ईयू के राजदूत कोजलोवस्की का धन्यवाद."
कोजलोवस्की ने अमिताभ को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत और यूरोप के संबंधों में उनके द्वारा दिया गया योगदान अनोखा है. फिल्मों की बात करे तो अमिताभ जल्द ही फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगे. फिल्म में आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी हैं.