अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म 'बदला' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें थ्रिल से भरा हुआ ये वीडियो
सोमवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) के पोस्टर्स शानदार अंदाज में रिलीज किए गए थे. ट्विटर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अमिताभ बच्चन के बीच हुई बातचीत पर सबका ध्यान गया था
सोमवार को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) के पोस्टर्स शानदार अंदाज में रिलीज किए गए थे. ट्विटर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और अमिताभ बच्चन के बीच हुई बातचीत पर सबका ध्यान गया था. फिल्म के पोस्टर्स फैन्स को खूब पसंद आए. पोस्टर्स में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू इंटेंस लुक में नजर आएं. अब मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. ट्रेलर काफी अच्छा है और इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के ट्रेलर को शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "सच नजर के सामने है, पर नजर झूठ पर है..बदला के ट्रेलर में देखें बहुत से झूठों के जाल में फंसा हुआ सच."
यह भी पढ़ें:- अपनी इस फिल्म के डायरेक्टर को अमिताभ बच्चन ने कहा पागल
आपको बता दें कि फिल्म 'बदला' का निर्देशन सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh) ने किया है. इससे पहले वह कहानी और 'कहानी 2' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. 'बदला' की बात करें तो गौरी खान (Gauri Khan) इस फिल्म की निर्माता हैं. यह फिल्म 8 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.