कोरोना केस बढ़ने के चलते अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म Chehre की रिलीज डेट खिसकी
फिल्म चेहरे की टीम ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए पीछे टाल दिया है. फिल्म के एक्टर इमरान हाशमी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
पिछले कुछ समय में कोरोना (Corona) मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही हैं. इन बढ़ते आंकड़ों ने सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ा दी है. यही कारण है कि एक बार फिर नियमों में सख्ती बढ़ती जा रही है. ऐसे में अब फिल्म चेहरे (Chehre) की टीम ने भी अपनी फिल्म की रिलीज डेट को फिलहाल के लिए पीछे टाल दिया है. फिल्म के एक्टर इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. इमरान ने स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के चलते और कोरोना की नई गाइडलाइन्स को देखते हुए. 9 अप्रैल को फिल्म चेहरे को रिलीज कर पाना मुश्किल है. ऐसे में अगले नोटिस तक फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन किया जा रहा है. ऐसे में जब माहौल सही हो जाएगा तो फिल्म को थियेटर में रिलीज किया जाएगा.
आपको बता दे कि इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज को लेकर ये बड़ा ऐलान कर दिया है.
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, क्रिस्टल डीसूजा और सिद्धांत कपूर मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.