Amitabh Bachchan 80th Birthday: Ajay Devgn ने अमिताभ बच्चन का नाम इंट्रोड्यूज करने से किया मना,बिग बी बोले-लोग भूल गए हैं मुझे (Watch Video)

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. सुपरस्टार अजय देवगन ने बिग बी के साथ वीडियो शेयर करते हुए खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

अजय देवगन (Photo Credits: Instagram)

Amitabh Bachchan 80th Birthday: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. तमाम सितारे उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच सुपरस्टार अजय देवगन ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. इस वीडियो में अजय और अमिताभ साथ में नजर आ रहे हैं. Amitabh Bachchan Birthday Special: अमिताभ बच्चन के 7 आयकॉनिक डायलॉग, जो दिखाते हैं महानायक दूसरा नहीं हो सकता

अजय कहते हैं हल्लो मैं हूं अजय देवगन और मेरे साथ हैं ऐसी शख्सियत जिन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. अमिताभ बच्चन कहते हैं, क्या बात कर रहे हो यार प्लीज मेरा नाम इंट्रोड्यूज कर दो. अजय बोलते हैं करूं, अमिताभ हंसते हुए बोलते हैं कर दो प्लीज. भूल गए हैं सब लोग. इस पर अजय देवगन बोलते हैं अरे सर आपका नाम कभी कोई नहीं भूलने वाला.

अजय देवगन और अमिताभ बच्चन 29 अप्रैल 2022 को रिलीज हुई फिल्म रनवे 34 में साथ में नजर आए थे. फिल्म को बड़े पर्दे पर तो ज्यदा दर्शक नहीं मिले पर ओटीटी पर फिल्म ने खूब वाहवाही बटोरी. इस फिल्म को खुद अजय देवगन ने डायरेक्ट व प्रोड्यूस किया. इससे पहले अजय और अमिताभ हिन्दुस्तान की कसम और मेजर साब जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.

Share Now

\