Manoj Kumar Funeral: मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे अमिताभ और अभिषेक बच्चन, पंचतत्व में विलीन गुए ‘Bharat Kumar’ (Watch Video)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उपस्थित रहे.
Manoj Kumar Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और 'भारत कुमार' के नाम से मशहूर मनोज कुमार का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उपस्थित रहे. मनोज कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ था, जिस पर पुलिस ने सलामी दी और अंतिम संस्कार की रस्में निभाई गईं. पंडित द्वारा अंतिम विधि संपन्न कराने के बाद पार्थिव शरीर को पवन हंस शवदाह गृह, जुहू ले जाया गया. Manoj Kumar Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता मनोज कुमार, सितारों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
शुक्रवार को 87 वर्ष की आयु में मनोज कुमार का निधन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ था. वे उम्र संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई.
मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे अमिताभ और अभिषेक
मनोज कुमार के घर पर शुक्रवार को धर्मेंद्र, प्रेम चोपड़ा, मधुर भंडारकर, फराह खान, साजिद खान समेत कई सेलेब्स ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी थी. शनिवार को भी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में उनके चाहनेवाले, परिवार और फिल्म जगत के साथी शामिल हुए.
‘भारत कुमार’ की पहचान
मनोज कुमार को ‘भारत कुमार’ का खिताब इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने अपने करियर में देशभक्ति पर आधारित कई फिल्में कीं जिनमें शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम, रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्में प्रमुख हैं. उनका असली नाम हरिकृष्ण गोस्वामी था और उनका जन्म अविभाजित भारत के पाकिस्तान स्थित एबटाबाद में हुआ था. विभाजन के बाद उनका परिवार दिल्ली में बस गया था.
मनोज कुमार ने न केवल अभिनय में बल्कि निर्देशन और लेखन में भी अपनी अलग पहचान बनाई. आज भी उनके योगदान को सिनेमा के स्वर्णिम दौर का अहम हिस्सा माना जाता है. मनोज कुमार के निधन से एक युग का अंत हुआ है, लेकिन उनके बनाए किरदार और फिल्में हमेशा उन्हें जीवित रखेंगी.